श्रीलंका के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला, जिसके सामने कीवी टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रनों से हराया.
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच ऑकलैंड में खेला गया. इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला, जिसके सामने कीवी टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए. श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 140 रनों से हराया.
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. इस मैच को जीतने के लिए मेजबान टीम के सामने 291 रनों का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 29.4 ओवर में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच में न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाज 10 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके. इनमें विल यंग (0), रचिन रविंद्र (1 रन), डेरिल मिचेल (2 रन), टॉम लेथम (0), ग्लेन फिलिप्स (0) और मिचेल सेंटनर (2 रन) शामिल थे.
गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 140 रनों से हराया
(SL vs NZ, CricTracker Hindi, ODI, Asitha Fernando, Maheesh Theekshana, Eshan Malinga) pic.twitter.com/9BKbe6euap
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) January 11, 2025
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 290 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 54 रन और जनिथ लियानागे ने 53 रन बनाए. इसके अलावा कामिन्दु मेंडिस ने 46 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया, हालांकि वह टीम को हार से नहीं बचा सके. मैच में किसी अन्य कीवी बल्लेबाज ने चैपमैन का साथ नहीं दिया और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
Also read…