September 13, 2024
  • होम
  • विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर खेल मंत्री का बयान, संसद में हंगामा

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर खेल मंत्री का बयान, संसद में हंगामा

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 7, 2024, 5:10 pm IST

नई दिल्ली: विनेश फोगट के अयोग्य ठहराए जाने पर राजनीति गरमा गई है. आज खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने विनेश फोगट के अयोग्य ठहराए जाने पर संसद में बयान दिया. बयान में उन्होंने कहा कि विनेश का वजन 50 किलोग्राम कैटेगिरी में 100 ग्राम अधिक था, इसलिए उन्हें अयोग्य ठहराया गया. भारत सरकार ने उनकी पूरी मदद की थी. वहीं, खेल मंत्री के संबोधन के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया.

50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में पहुंची पहली भारतीय महिला

पहलवान विनेश फोगट के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने पर पूरा देश सदमे में हैं. विनेश फोगट को महज 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण अयोग्य ठहराया गया. खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में संसद में बयान दिया हैं उन्होंने कहा कि विनेश का वजन 50 किलोग्राम वर्ग में 100 ग्राम अधिक था, इसलिए उन्हें अयोग्य ठहराया गया है, विनेश ने जीत हासिल की थी. भारत सरकार ने उनकी पूरी मदद की थी.

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ का कड़ा विरोध

खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ ने इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. प्रधानमंत्री ने पेरिस में मौजूद भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है और उनसे उचित कार्रवाई करने को कहा है। विनेश फोगट मंगलवार 6 अगस्त को तीन मुकाबले जीतकर 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। उन्हें स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करना था।

विनेश फोगट को आर्थिक मदद दी गई

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने विनेश फोगट को आर्थिक मदद दी हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए कुल 70.45 लाख रुपए दिए गए। इसमें से 53.35 लाख रुपए टॉप्स के तहत दिए गए। 17.10 लाख रुपए एसीटीसी के तहत दिए गए। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक के लिए 1.66 करोड़ रुपए दिए गए थे। बुल्गारिया में 23 दिनों की ट्रेनिंग के लिए 5.44 लाख रुपए दिए गए। बुडापेस्ट में 16 दिनों की ट्रेनिंग के लिए 10.54 लाख रुपए दिए गए।

ये भी पढ़े:

पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट नहीं खेलेंगी फाइनल!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन