मॉस्को: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में दक्षिण कोरिया ने जर्मनी को हराकर करोड़ों प्रशंसकों को निराश कर दिया. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया इस जीत के साथ सम्मानपूर्वक विश्वकप से विदाई लेगी. दरअसल, दक्षिण कोरिया एक भी मैच न जीतने की वजह से पहले ही मैच से आउट हो गई थी. जर्मनी के साथ उसका यह अंतिम मैच था.
फीफा वर्ल्ड कप का आखिरी मैच खेली दक्षिण कोरिया के लिए जर्मनी के विरुद्ध जी जान लगा देना मजबूरी थी. पहले हाफ तक जर्मनी और दक्षिण कोरिया का स्कोर 0-0 था. जर्मनी नॉकआउट में पहुंचने के लिए गोल करने की कोशिश में लगी थी वहीं साउथ कोरिया पर विश्वकप से सम्मानपूर्वक विदाई लेने का दबाव था. आखिरी 45 मिनट भी दोनों टीमें कोई कारनामा करने में नाकाम रहीं. लेकिन बाद में मिले 6 मिनट के इंजरी टाइम ने पासा पलट दिया.
छह मिनट के समय में से दूसरे ही मिनट में साउथ कोरिया के किम योंग गून ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद जर्मनी की टीम दबाव में नजर आने लगी. इसी का फायदा उठाते हुए आखिरी समय में साउथ कोरिया के सॉन हेंग मिन ने दूसरा गोल कर जर्मनी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सॉन हेंग मिन के गोल के साथ ही जर्मनी की वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया.
लाखों भारतीय भी जर्मनी की जीत का इंतजार कर रहे थे लेकिन दक्षिण कोरिया ने बड़ा झटका दे दिया. हर कोई इसी उम्मीद में था कि विश्व कप विजेता जर्मनी इस बार फाइनल से पहले तो बाहर होने ही नहीं वाली. लेकिन साउथ कोरियाई खिलाड़ियों ने सारे आंकलन और अपेक्षाओं को धता बताते हुए जर्मनी की टीम के करोड़ों प्रशंसकों को निराश कर दिया.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटरMexico giving out free tacos to anyone from South Korea. 2-0 lead vs Germany. Korea gives Mexico ?? a place in the Round of 16s of the World Cup pic.twitter.com/vQBsp4jBTF
— World Cup 18 (@Footy_Football_) June 27, 2018