नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है।
रोहित-राहुल के बीच 95 रनों की साझेदारी
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और श्रीलंका को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया। इस फैसले को सही साबित करते हुए खुद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।
भारत की शानदार शुरुआत
दरअसल कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 116 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेल कर क्रीज पर टिके हुए हैं।
गिल ने खेली 116 रनों की पारी
गिल ने अपने शतकीय पारी में 97 गेंदों पर कुल 116 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 119 का था। उन्होंने 14 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।