Advertisement

Shoaib Akhtar: पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर कसा तंज, हार्दिक के बारे में कही ये बात

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की। अब इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर कंस कसा है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया ने इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान से मैच हारने […]

Advertisement
Shoaib Akhtar: पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर कसा तंज, हार्दिक के बारे में कही ये बात
  • August 30, 2022 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की। अब इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर कंस कसा है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया ने इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान से मैच हारने की पूरी कोशिश की, लेकिन हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को 148 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद किया।

हार्दिक के हरफलमौला प्रदर्शन ने भारत को दिलाई जीत

हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पांड्या ने पहले घातक गेंदबाजी करते हुए 25 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए। पाक के 147 रनों पर ऑल आउट होने के बाद जब टीम इंडिया 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो टीम को अंतिम 36 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत थी। मैच बुरी तरब फंस चुका था तभी वहां से हार्दिक पांड्या ने कमान अपने हाथों में लेते हुए 17 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली और उनका साथ क्रीज की दूसरी छोर पर रवींद्र जडेजा ने दिया, जिन्होंने 29 गेंदों पर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बता दें कि दोनों के बीच 29 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी हुई।

शोएब अख्तर ने भारत को लेकर कसा ये तंज

भारत पाकिस्तान मैच में भले ही बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा अंतिम ओवर में आउट हो गए, लेकिन हार्दिक ने नवाज की गेंद पर फ्लैट छक्का मारकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को बधाई देना चाहता हूं। इन दोनो टीमों ने मुकाबले को हारने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया जीतने में सफल रहा। भारतीय टीम मैच को गंवाने की पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।’

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दो बार भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर! जानिए कब और कैसे?

Advertisement