Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कह दी ये बड़ी बात

रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, कह दी ये बड़ी बात

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। मुंबई की टीम को 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेलना है।

Advertisement
Rohit sharma
  • January 18, 2025 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज, रोहित शर्मा, हाल के समय में अपनी बल्लेबाजी के खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट मैचों में वह केवल 31 रन ही बना पाए थे और खराब फॉर्म के चलते वह आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेले थे। हालांकि, पिछले 15 टेस्ट पारियों में से उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक ही बनाया है। हाल ही में, वह मुंबई टीम के साथ वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करते नजर आए थे, जिससे उनके रणजी ट्रॉफी खेलने की संभावना जताई जाने लगी।

रणजी ट्रॉफी खेलने पर की पुष्टि

रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में मुंबई टीम के 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने घरेलू मैचों में स्टार खिलाड़ियों की भागीदारी के बारे में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के व्यस्त कार्यक्रम के कारण खिलाड़ियों के लिए समय निकालना कठिन होता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी जैसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट को हल्के में नहीं लेता है।

खिलाड़ी 45 दिनों तक कभी नहीं घर बैठे

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले 6-7 सालों में अगर हम अपने कैलेंडर को देखें तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि खिलाड़ी 45 दिनों तक घर बैठे रहे हों। ऐसा सिर्फ तब होता है जब आईपीएल खत्म होने के बाद इंटरनेशनल मैच का कोई कार्यक्रम न हो। घरेलू क्रिकेट सत्र अक्टूबर से शुरू होकर मार्च तक चलता है, और जो खिलाड़ी सभी फॉर्मेट्स में राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं, वे इस दौरान घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं।

रोहित शर्मा ने आगे कहा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने 2019 से नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है और ऐसे में उन्हें खुद को तरोताजा रखने के लिए समय की जरूरत होती है। हालांकि, यह नहीं है कि कोई भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को हल्के में ले रहा है।रोहित शर्मा ने 2013 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद फॉर्म में उतार-चढ़ाव आया और वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। लेकिन 2019 से वह लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं और अब तक उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

Read Also: लाइव क्रिकेट में घुसा सांप, बॉलर के उड़े होश तभी बल्लेबाज ने दिखाया करतब


Advertisement