• होम
  • खेल
  • सेफर्ट ने उतारा शाहीन अफरीदी का भूत, एक ही ओवर में जड़े चार छक्के, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया

सेफर्ट ने उतारा शाहीन अफरीदी का भूत, एक ही ओवर में जड़े चार छक्के, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया

Tim Seifert Hit 4 Sixes In One Over Of Shaheen Afridi: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 मार्च को डुनेडिन में खेला गया. जहां टिम सेफर्ट ने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के लगाते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया.

Saheen Afidi
inkhbar News
  • March 18, 2025 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में मंगलवार (18 मार्च 2025) को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के जड़कर सनसनी मचा दी।

सेफर्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी

पाकिस्तान की ओर से तीसरा ओवर करने आए शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर सेफर्ट ने फ्रंट फुट पर आकर जोरदार प्रहार किया और छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद को उन्होंने कवर के ऊपर से उड़ा दिया, जो सीधा दर्शकों के बीच जाकर गिरी। हालांकि, तीसरी गेंद पर अफरीदी ने वापसी की और सेफर्ट को बीट कर दिया। चौथी गेंद पर सेफर्ट ने दो रन लिए, लेकिन आखिरी दो गेंदों पर उन्होंने फिर से बड़े शॉट लगाए और दोनों बार गेंद को स्टैंड्स में भेज दिया। इस तरह अफरीदी के ओवर में कुल 26 रन बने।

अर्धशतक से चूके सेफर्ट

मैच के दौरान टिम सेफर्ट बेहद आक्रामक लय में नजर आए। उन्होंने 22 गेंदों पर 204.55 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। हालांकि, वह अपने टी20 करियर के 10वें अर्धशतक से महज पांच रन दूर रह गए। मोहम्मद अली की गेंद पर वह शाहीन अफरीदी के हाथों कैच आउट हो गए। दूसरे टी20 मुकाबले में शाहीन अफरीदी ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। उन्होंने कुल तीन ओवर डाले और 31 रन लुटा दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।

न्यूजीलैंड की जीत

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और बारिश से प्रभावित मैच में 15 ओवरों में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए। न्यूजीलैंड को 136 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 13.1 ओवर में पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 16 गेंदों में 38 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि सेफर्ट ने 45 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली और पाकिस्तान पर दबाव बना दिया।

Read Also: मोहम्मद शमी को रमजान में रोजा न रखने पर ज्ञान दे रहे थे मौलाना, पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी की मैदान पर रोजे में खेलते हुई मौत!