नई दिल्ली:अफगानिस्तान ने ऐसा उलटफेर कर दिया जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण-अफ्रीका को अफगानिस्तान ने महज 106 के स्कोर पर बुरी तरह से ऑल आउट कर दिया. अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी क्रम में फजल हक फारूकी और अल्लाह गजनफर ने शानदार गेंदबाजी की. अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नायाब ने 34 रनों की पारी खेली .अफगानिस्तान की और दक्षिण-अफ्रीका के बीच यह मैच शारजाह में खेला गया था. अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में पहली बार दक्षिण-अफ्रीका को हराया है.
एडिन मार्कम की कप्तानी वाली अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए शानदार गेंदबाजी की और 33 ओवरर्स में उसे महज 106 रनों पर ढेर कर दिया.दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. हालांकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका.
फजल हक फारूकी ने 7 ओवरों में 35 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने 1 ओवर मेडन भी डाला. गजनफर ने 10 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 मेडन ओवर्स के साथ 3 विकेट झटके. वहीं राशिद खान ने 8.3 ओवर्स में 2 विकेट लिए. उन्होंने भी 2 ओवर मेडन डाले.
क्रिकेट इतिहास में अफगानिस्तान ने दक्षिण-अफ्रीका को पहली बार हराया है.विश्व कप फाइनलिस्ट रही दक्षिण-अफ्रीका ने घुटने टेक लिए. टार्गेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने यह लक्ष्य महज 26 ओवर्स में हासिल कर इतिहास बना दिया.अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन ने नाबाद 34 रन बनाए जबकि अजमतुल्लाह ने नाबाद 25 रन बनाए.
Also Read-तिरुमाला में भक्तो का धर्म भ्रष्ट! प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, चंद्रबाबू नायडू ने ये क्या कहा
पुणे में काम के दबाव से चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, मां ने ऑफिस पर लगाया आरोप