WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच को RCB ने 6 विकेट से जीत लिया है. बेंगलुरु टीम के लिए एलिस पेरी और ऋचा घोष ने अर्धशतक लगाए.
नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया। गत चैंपियन आरसीबी ने सीजन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। WPL 2025 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 201 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 9 गेंदों पहले 6 विकेट से जीत हासिल की।
वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मंधाना का मानना था कि मैच में ड्यू का असर बहुत बड़ा हो सकता है और वास्तव में ऐसा ही हुआ। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। दूसरी पारी में ड्यू के कारण गेंदबाजी में मुश्किलें आईं। हालांकि, RCB ने जल्दी-जल्दी स्मृति मंधाना (9 रन) और डेनियल वायट (4 रन) के विकेट गंवाए थे, लेकिन एलिस पेरी और ऋचा घोष ने मौके का पूरा फायदा उठाया और RCB को जीत दिलाई।
वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB सबसे बड़ा स्कोर चेज़ करने वाली पहली टीम बन गई है। यह वह पहली टीम है जिसने WPL के इतिहास में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पास था, जिन्होंने 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 रन का लक्ष्य हासिल किया था। गुजरात के लिए यह वाकई शर्मनाक है कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास में चार सबसे बड़े लक्ष्य चेज़ गुजरात टीम के खिलाफ ही किए गए हैं।
Read Also: इशांत शर्मा की दिलचस्प सलाह, माता-पिता के साथ मनाएं वैलेंटाइन डे, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी!