भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 09 फरवरी से कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की और 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है, जिसके चलते टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी.
नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 09 फरवरी से कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की और 1-0 की बढ़त बना ली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है, जिसके चलते टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरा झटका 102 रन के स्कोर पर दिया है. बेन डकेट 65 रन की पारी खेलकर रवींद्र जड़ेजा का शिकार बने.
टीम इंडिया को दूसरी सफलता रवींद्र जड़ेजा ने दिलाई. खतरनाक दिख रहे बेन डकेट को जडेजा ने चलता किया. बेन डकेट ने 56 गेंदों में 65 रन बनाए. उनका कैच हार्दिक पंड्या ने पकड़ा. अब बल्लेबाजी करने आए हैं हैरी ब्रूक.
2ND ODI. WICKET! 15.5: Ben Duckett 65(56) ct Hardik Pandya b Ravindra Jadeja, England 102/2 https://t.co/NReW1eEQtF #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी. वरुण चक्रवर्ती को वनडे में डेब्यू का मौका मिला है. इसके अलावा इंग्लैंड ने भी टीम में दो बदलाव किये हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 4 विकेट से जीता. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश दूसरे मैच को जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त लेने की होगी. दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली की भी वापसी होने वाली है.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।
Also read…