पंचकुला: प्रो रेसलिंग लीग में पहली बार खेलने उतरी एमपी योद्धा ने दिल्ली सुल्तान्स को हराकर अपने पहले ही मुकाबले में 4-3 से धमाकेदार जीत दर्ज की. टीम की कप्तान पूजा ढांडा ने दिल्ली सुल्तान्स की मजबूत रोमानियाई पहलवान कैथेरिना झय्देचिव्सका को 6-0 के अंतर से हराकर अपनी टीम के लिए प्रो रेस्लिंग लीग के चौथे सत्र में पहली जीत दिलाई.
एमपी योद्धा की टीम में ताई ने अहम भूमिका निभाई. पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जब पूजा मैट पर उतरीं, तब समय उनकी टीम 2-3 से पिछड़ रही थी और पूजा के कंधों पर ही पूरा दारोमदार था कि वो अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ला सकें और ठीक उसी तरह पूजा ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर उसे दिल्ली सुल्तान्स के बराबर लाकर खड़ा कर दिया.
दिल्ली सुल्तान्स और एमपी योद्धा के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में रियो ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुके संदीप तोमर को नेशनल चैंपियनशिप में बॉन्ज मेडल विजेता खिलाड़ी पंकज ने कड़ी चुनौती दी लेकिन संदीप ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए मैच को 9-7 से जीत लिया. इससे पहले महिला वर्ग के 53 किलो कैटेगिरी में अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रान्ज मेडल विजेता रितु फोगट पहले राउंड में दिल्ली सुल्तांस की पिंकी के खिलाफ 0-1 से पिछड़ रही थीं. ब्रेक के बाद रितु ने वापसी करते हुए राउंड में 3-1 से बढ़त बना ली लेकिन पिंकी ने शानदार वापसी करते हुए रितु को दबोच लिया और मुकाबला 5-3 से जीत लिया.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर