Advertisement
  • होम
  • खेल
  • NZ vs SL: पथुम निसांका को हाफ सेंचुरी पूरा करना पड़ा भारी, छोड़नी पड़ी अपनी तूफानी पारी

NZ vs SL: पथुम निसांका को हाफ सेंचुरी पूरा करना पड़ा भारी, छोड़नी पड़ी अपनी तूफानी पारी

शनिवार यानि आज 11 जनवरी को हुए इस मैच में श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका के साथ बहुत बुरा हुआ. अपना हाफ सेंचुरी पूरा करने के लिए सिंगल लेना उनके लिए महंगा साबित हुआ.

Advertisement
  • January 11, 2025 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है. T 20 के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं. 3 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मैच ऑकलैंड में खेला गया. शनिवार यानि आज 11 जनवरी को हुए इस मैच में श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका के साथ बहुत बुरा हुआ. अपना हाफ सेंचुरी पूरा करने के लिए सिंगल लेना उनके लिए महंगा साबित हुआ. इसके चलते फॉर्म में चल रहे निसंका को अपनी तूफानी पारी बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

निसांका के साथ क्या हुआ?

श्रीलंका की टीम लगातार दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. इसलिए उसने तीसरे मैच में भी पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाजों ने इसका पूरा साथ दिया और पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी. खास तौर पर निसांका ने आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ़ 29 गेंदों पर 49 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने एक डॉट बॉल खेली और अगली गेंद पर तेज़ी से सिंगल चुराकर अपना अर्धशतक पूरा करने की कोशिश की. उन्होंने रन तो पूरा कर लिया, लेकिन यह उनके लिए घातक साबित हुआ और वे चोटिल हो गए.

छोड़नी पड़ी तूफानी पारी

निसंका को दर्द इतना ज़्यादा था कि वो मैदान पर ही लेट गए. इसके बाद मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. फ़िज़ियो तुरंत मैदान पर उनकी जांच करने पहुंचे. कुछ देर के उपचार के बाद वे उठने में कामयाब हो गए लेकिन बल्लेबाज़ी करने की स्थिति में नहीं थे. इसलिए उन्हें 31 गेंदों में 50 रनों की अपनी तूफानी पारी को 10वें ओवर में छोड़कर ड्रेसिंग रूम वापस जाना पड़ा. हालांकि, 4 विकेट गिरने के बाद 35वें ओवर में निसंका ने फिर टीम के लिए वापसी की. लेकिन इस बार वह कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए और 42 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए.

श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई

पथुम निसांका के जाते ही श्रीलंका की लय बिगड़ गई. अगले ही ओवर में उनके साथी ओपनर 33 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद कामेंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस ने मिलकर पारी को संभाला और 87 रनों की साझेदारी की. इसके बाद 156 के स्कोर पर कुसल मेंडिस का विकेट गिरा. इसके बाद श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई. उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 204 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई।

Also read….

कोहरे ने इन ट्रेनों की स्पीड पर लगाई ब्रेक, बाहर निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये लिस्ट

Advertisement