September 13, 2024
  • होम
  • Paris Olympics: कुश्ती में मेडल की उम्मीद कायम! सेमीफाइनल पहुंचे अमन सहरावत

Paris Olympics: कुश्ती में मेडल की उम्मीद कायम! सेमीफाइनल पहुंचे अमन सहरावत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 8, 2024, 4:50 pm IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को कुश्ती में मेडल मिलने की उम्मीद अभी कायम है. भारतीय रेसलर अमन सहरावत मेडल जीत सकते हैं. सहरावत गुरुवार-8 अगस्त को 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में सेमीफाइनल पहुंच गए हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अल्बेनिया के जेलिमखान अबकारोव को एकतरफा मुकाबले में 12-0 से मात दी है.

विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

बता दें कि इससे पहले रेसलिंग में विनेश फोगाट के गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. उनके ओलंपिक से बाहर होने पर भारत में लोगों को गहरा झटका लगा है.

विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा. भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी विनेश के अयोग्य किए जाने की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि विनेश आज यानी बुधवार की रात 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल खेलने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. अब उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें-

ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन