नई दिल्ली: 2024 के पेरिस ओलंपिक के ख़त्म होने से पहले, कई चीज़े सामने आ रही हैं. एक तरफ खिलाड़ी मेडल जीतकर खुशियां मना रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ के सपने इस बार अधूरे ही रह गए. इसी बीच पेरिस ओलंपिक से एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। फ्रांस की एथलीट एलिस फिनोट ने 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतियोगिता खत्म करने के बाद अपने बॉयफ्रेंड ब्रूनो मार्टिनेज बारगीला को सरेआम घुटने पर बैठकर प्रपोज कर दिया हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एलिस ने जैसे ही दौड़ पूरी की, वह सीधे स्टैंड की तरफ बढ़ीं। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी जेब से रिंग निकाली और घुटनों पर बैठकर ब्रूनो को प्रपोज कर दिया। इस अनोखे प्रपोजल ने वहां मौजूद दर्शकों को चौंका दिया और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। बता दें कि एलिस फिनोट ने स्टीपलचेज में चौथा स्थान हासिल करते हुए रिकॉर्ड बनाया हैं.
French athlete came in fourth in the 3000m steeplechase, a European record, and asked for her boyfriend’s hand …pic.twitter.com/ofs9DocirE
— Figen (@TheFigen_) August 7, 2024
बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने वाला यह पल वहां मौजूद सभी के कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। एलिस के इस रोमांटिक प्रपोजल ने लोगों के दिलों को छू लिया है। ब्रूनो, जो एक स्पेनिश ट्रायथलीट हैं, काफी समय से एलिस के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस खास मौके ने पेरिस ओलंपिक के यादगार पलों में एक नया किस्सा जोड़ दिया हैं.
यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: गोल्ड मेडल जीतने के बाद फूट-फूटकर रोए अरशद, खुद पर काबू पाना हुआ मुश्किल