Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक 2024 की शुरुआत होने वाली है। भारत के पहले इवेंट का आयोजन 25 जुलाई को ही होगा। आपको बता दें भारत के 117 खिलाड़ी इस ओलंपिक में भाग लेने वाले है। भारत से इतना बड़ा दल पहली बार ओलंपिक में खेलने वाला है, जिसमें एथलेटिक्स के 29 खिलाड़ी, निशानेबाजी के 21 खिलाड़ी और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी शामिल है।
इन खिलाड़ियों पर टिकी नजर
- 25 जुलाई को होने वाले रैंकिंग राउंड में भारत के लिए पहले पदक की उम्मीद तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय से की जा रही है।
- इसके बाद 27 जुलाई को संदीप सिंह, एलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता, रमिता जिंदल की जोड़ियां मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मैदान में उतरेंगी।
- 6 अगस्त को भाला फेंक इवेंट के क्वालीफायर और 8 अगस्त को फाइनल में नीरज चोपड़ा अपना कमाल दिखाएंगे।
- बैडमिंटन में पीवी सिंधु 27 जुलाई से 5 अगस्त तक भारत का नाम रोशन करेंगी।
- मीराबाई चानू 7 अगस्त को महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में भाग लेंगी।
- टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता लवलीना गोरगाहेन 27 जुलाई से शुरू होने वाली मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। दो बार की विश्व चैंपियन निखत ज़रीन भी उनके साथ पदार्पण करेंगी।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
पेरिस ओलंपिक का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर होगा, जबकि भारत में जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग 26 जुलाई से 11 अगस्त, 2024 तक होगी।
ये भी पढ़ेः-एक खिलाड़ी जो हो रहा लगातार इग्नोर, फिर भी दर्ज है उसके नाम ये रिकॉर्ड