• होम
  • खेल
  • CRICKET : पाकिस्तानी कप्तान की मुश्किलें नहीं हो रही कम, दूसरी बार चढ़े पुलिस के हत्थे

CRICKET : पाकिस्तानी कप्तान की मुश्किलें नहीं हो रही कम, दूसरी बार चढ़े पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी हाल ही में बीते एशिया कप में बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था जिसके चलते उनको आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ लिया. इनको पुलिस ने […]

CRICKET
inkhbar News
  • September 25, 2023 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी हाल ही में बीते एशिया कप में बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था जिसके चलते उनको आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ लिया. इनको पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस ने ओवर स्पीडिंग के चलते पकड़ लिया और उनका चालान भी काट दिया.

ओवर स्पीडिंग का चालान कटा

बाबर अपनी कार तेज रफ्तार से चला रहे थे उसी दौरान पुलिस ने उनको पकड़ के चालान काट दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें आजम रोड किनारे अपनी कार के साथ खड़े हैं. इस फोटो में चालान काटते हुए पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है. तस्वीर में बाबर आजम पुलिस वालों के साथ शांति से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है.

नंबर प्लेट के चलते पकड़े गए थे

कप्तान बाबर आजम को इस साल मई में भी पुलिस ने पकड़ा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाहौर के लिबर्टी चौक के एक्साइस अधिकारियों ने रोका था. इस बार बाबर को उनकी कार की नंबर प्लेट पर नंबर का साइज काफी छोटा था, इसलिए एक्साइज अधिकारियों ने रोका था. भारत में इस साल होने वाले विश्व कप के लिए अभी तक पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं मिला है.

पीसीबी ने ICC को लिखा खत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस्लामाबाद में भारतीय अच्चायोग से वीजा की मंजूरी का इंतजार कर रहा है. इस वजह से ICC को खत लिखा है. पाकिस्तान को भारत पहुंचने से पहले 27 सितंबर को दुबई में 2 दिवसीय टीम बॉन्डिंग सत्र आयोजित करना था लेकिन वीजा की अनिश्चितता के कारण इस रद्द कर दिया गया है. विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम 2 अभ्यास मैच खेलेगी.

24 घंटे के अंदर मिल जाएगा वीजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह से पीसीबी को सूचित किया जा रहा है कि वीज 24 घंटे के अंदर मिल जाएगा लेकिन अभी वजी का इंतजार है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय ने अभी तक एनओसी नहीं दी है. इससे पहले पाकिस्तानी टीम 2016 में टी-20 विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरा किया था. बता दें कि दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध होने की वजह से सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ खेलते है.

विश्व कप : भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव, अश्विन को मिलेगी जगह ?