September 9, 2024
  • होम
  • चीटिंग करके गोल्ड जीते पाकिस्तानी अरशद नदीम? लोग बोले- फौरन जांच हो

चीटिंग करके गोल्ड जीते पाकिस्तानी अरशद नदीम? लोग बोले- फौरन जांच हो

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 9, 2024, 9:20 am IST

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नदीम से पहले ओलंपिक में इतना लंबा थ्रो किसी ने नहीं फेंका था। नीरज को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इन सबके बीच अरशद नशीम पर चीटिंग करके जीतने का आरोप लगाया जा रहा है। उनके गोल्ड जीतने के बाद लोगों ने डोप टेस्ट की मांग की है।

डोप टेस्ट की हुई मांग

अरशद नदीम ने पेरिस में सनसनी मचा दी। फाइनल में फेंके गए उनके 6 थ्रो में पहला थ्रो फाउल रहा था। दूसरे में उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका। इसके बाद 4 बार कोशिश की तो उसमें एक बार फिर से 92 मीटर पार किया। उनके इस हैरतअंगेज प्रदर्शन पर कोई यकीन नहीं कर रहा है। जिसके बाद उनपर ड्रग लेकर फाइनल खेलने का आरोप लगने लगा है। सोशल मीडिया पर उनके डोप टेस्ट की मांग होने लगी है। एक यूजर ने न्यूज़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 5 पाकिस्तानी एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो चुके हैं। ऐसे में अरशद का भी टेस्ट किया जाए।

पेरिस में हीरो बने नदीम

बता दें कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का परिवार पाकिस्तान के सबसे गरीब इलाके कहे जाने वाले पंजाब प्रांत के मियां चुन्नू में रहता है। उनके पिता एक राजमिस्त्री हैं। अरशद आठ बहन भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं। वह शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। बेहतर ट्रेनिंग न मिलने के बाद भी उन्होंने पेरिस में अपने देश का झंडा गाड़ दिया।

फिर बजेगा हमारा राष्ट्रगान, पेरिस नहीं तो कहीं और सही…हार के बाद भावुक हुए नीरज चोपड़ा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन