Champions Trophy Ticket Price: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट का प्राइस कितना होगा?
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल होंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर एक ग्रुप में चार टीमें होंगी। टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे और फाइनल तक सभी मैच पाकिस्तान में ही आयोजित होंगे। हालांकि, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के मैच दुबई में खेले जाएंगे। इस बीच, पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के टिकट प्राइस की जानकारी एक दस्तावेज़ में सामने आई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए प्रारंभिक टिकट की कीमत 1,000 पाकिस्तानी रुपये रखी है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 310 रुपये के बराबर है। हालांकि, यह दस्तावेज़ यह नहीं बताता कि दुबई में भारतीय टीम के मैचों के टिकट की कीमत क्या होगी, लेकिन यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के लिए सबसे सस्ता टिकट 1,000 पाकिस्तानी रुपये होगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के लिए सबसे सस्ते टिकट की कीमत 2,000 पाकिस्तानी रुपये (620 भारतीय रुपये) रखी गई है और सेमीफाइनल के लिए सबसे सस्ता टिकट 776 भारतीय रुपये होगा।
भारतीय फैंस के लिए यह टिकट प्राइस महंगा नहीं लग सकता, लेकिन पाकिस्तानी फैंस के लिए यह थोड़ा महंगा हो सकता है। यदि हम प्रीमियम टिकट की बात करें तो कराची में होने वाले मैचों के लिए प्रीमियम टिकट की कीमत 3,500 पाकिस्तानी रुपये, लाहौर में 5,000 पाकिस्तानी रुपये और रावलपिंडी में बांग्लादेश के मैच के लिए प्रीमियम टिकट की कीमत 7,000 पाकिस्तानी रुपये रखी गई है।
महंगे VIP टिकट अगर कोई फैन पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का VIP टिकट खरीदता है, तो कराची में इसका दाम 7,500 पाकिस्तानी रुपये और लाहौर में होने वाले मैच का VIP टिकट 12,500 पाकिस्तानी रुपये का होगा। वहीं, VVIP टिकट की कीमत सभी मैचों के लिए 12,000 पाकिस्तानी रुपये होगी। सेमीफाइनल मैच के लिए VVIP टिकट की कीमत बढ़कर 25,000 पाकिस्तानी रुपये हो जाएगी। आम दर्शकों के लिए कुल 18,000 टिकट उपलब्ध होंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ये टिकट ऑफलाइन उपलब्ध होंगे या ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे।
Read Also: सैफ अली खान का क्रिकेट करियर क्यों रह गया अधूरा, जबकि पिता थे टीम इंडिया के कप्तान?