September 13, 2024
  • होम
  • अरशद नदीम को ट्रेनिंग के लिए पाक सरकार ने दिए थे बहुत कम पैसे, नीरज चोपड़ा से 10 गुना कम!

अरशद नदीम को ट्रेनिंग के लिए पाक सरकार ने दिए थे बहुत कम पैसे, नीरज चोपड़ा से 10 गुना कम!

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 9, 2024, 2:19 am IST

नई दिल्ली: पाकिस्तानी जैवलीन थ्रोअर अरशद नदीम ने शुक्रवार की देर रात पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया. उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 92.7 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

बता दें कि अरशद के अलावा कोई और खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में 90 मीटर के आंकड़ें को नहीं छू पाया. भारत के नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

अरशद और नीरज की ट्रेनिंग में अंतर

बता दें कि गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम और सिल्वर जीतने वाले नीरज चोपड़ा की ट्रेनिंग में काफी अंतर है. जहां नीरज पर मोटा पैसा खर्च कर भारत सरकार ने उन्हें दुनिया के बेस्ट कोच से ट्रेनिंग दिलवाई है. वहीं अरशद नदीम की ट्रेनिंग पर पाकिस्तानी सरकार ने कंजूसी दिखाई.

कंगाल पाकिस्तानी सरकार ने अरशद नदीम की ट्रेनिंग पर महज 15 लाख रुपए ही खर्च किए. वहीं नीरज की बात करें तो उनकी ट्रेनिंग पर भारत सरकार ने करीब 1.5 करोड़ रूपए खर्च किए हैं यानी अरशद से गुना ज्यादा पैसे नीरज की ट्रेनिंग पर खर्च हुए हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन