आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आखिरी ग्रुप मैच आज-रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आखिरी ग्रुप मैच आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड की टीम में जहां डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 300वां मुकाबला खेलेंगे। विराट 300 वनडे मैच खेलने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर 463, एमएस धोनी 347, राहुल द्रविड़ 340, मोहम्मद अजहरुद्दीन 334, सौरव गांगुली 308 और युवराज सिंह 301 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं।