September 11, 2024
  • होम
  • नीरज की मां ने अरशद को बताया बेटा, अब छोरा बोला मेरी मां दिल से बोलती है

नीरज की मां ने अरशद को बताया बेटा, अब छोरा बोला मेरी मां दिल से बोलती है

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 10, 2024, 10:08 pm IST

नई दिल्ली : नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता, वहीं गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। इस पर नीरज की मां सरोज देवी का बयान वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अरशद को अपना बेटा भी बताया। अब भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनकी मां जो भी कहती हैं, दिल से कहती हैं।

नीरज चोपड़ा की मां के लिए शोएब अख्तर ने कही ऐसी बात, सोशल मीडिया पर हो रही पाकिस्तानी क्रिकेटर की तारीफ | Jansatta

मीडिया से बातचीत के दौरान नीरज से पूछा गया कि उनकी मां द्वारा अरशद को बेटा कहने पर उन्हें क्या लगता है। इस पर पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र सिल्वर मेडलिस्ट एथलीट ने कहा, “मेरी मां जो भी कहती हैं, दिल से कहती हैं। जैसे सभी भारतीय मेरे मेडल जीतने की दुआ कर रहे थे, वैसे ही उनके देश के लोग भी अरशद के लिए दुआ कर रहे थे। सभी देशों के लोग अपने एथलीटों के लिए दुआ कर रहे थे। उस समय मेरी मां के दिल में जो भी आया, उन्होंने कह दिया।”

भारत-पाक संबंधों पर भी बोले

 

नीरज चोपड़ा से यह सवाल भी पूछा गया कि जहां उनकी मां अरशद को अपना बेटा कहती हैं, वहीं एक पाकिस्तानी एथलीट की मां भी नीरज को अपना बेटा कहती हैं। खेलों के जरिए दोनों देशों के बीच सुधर रहे रिश्तों पर नीरज चोपड़ा ने कहा, “जब हम खेलों की बात करते हैं तो रिश्ते हमेशा अच्छे होते हैं क्योंकि हम आपस में खेलते हैं। सीमा पर जो तनाव चलता रहता है, वह बिल्कुल अलग मामला है। खेलों के जरिए हम लोगों को मिलजुलकर रहना सिखाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिससे दिक्कतें पैदा होती हैं। हम भी चाहते हैं कि सब कुछ शांतिपूर्ण रहे, लेकिन यह सब हमारे हाथ में नहीं है।”

Also Read

विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, आज होगा फैसला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन