नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड ना जीत पाने की वजह से नीरज चोपड़ा काफी दुखी बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पेरिस से इंडिया ना आकर सीधे जर्मनी चले गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके अभी एक महीने तक भारत आने की कोई संभावना नहीं है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि नीरज जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं.
नीरज चोपड़ा के जर्मनी दौरे को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं सामने आई है. हालांकि बताया जा रहा है कि वह अपनी चोट के संबंध में डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए जर्मनी गए हैं. बता दें कि इससे पहले जून में फिनलैंड के पावो नुरमी खेलों में जीत हासिल करने के बाद नीरज ने कहा था कि वह पेरिस ओलंपिक के बाद जर्मनी जा सकते हैं, जहां पर वह अपनी चोट को लेकर चिकित्सकों से परामर्श लेंगे.
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवनिल थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की झोली में गया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया. उन्होंने 92.7 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. बता दें कि अरशद के इस प्रर्दशन ने ओलिंपिक खेलों के पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
दो बच्चों के बाप हैं अरशद नदीम, परिवार की गरीबी और टूटा घर देखेंगे तो रो पड़ेंगे!