Most Sixes in Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को हमेशा एक गंभीर और संयमित खेल माना जाता रहा है, लेकिन अब समय बदल चुका है। आज के दौर में खिलाड़ी इस पारंपरिक फॉर्मेट में भी आक्रामक अंदाज अपनाने लगे हैं। बता दें, सीमित ओवरों की क्रिकेट ने टेस्ट पर भी असर डाला है और अब बल्लेबाज टेस्ट मैच में भी बड़े-बड़े शॉट्स खेलने से पीछे नहीं हटते। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में, जिनका अंदाज बाकी खिलाड़ियों से बिल्कुल अलग है।
1. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अब तक 112 टेस्ट मैचों में 6781 रन बनाए हैं और 133 छक्के जड़े हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 35.31 है और उन्होंने 786 चौके भी लगाए हैं। बता दें, बेन स्टोक्स का आक्रामक अंदाज इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति की रीढ़ बन चुका है।
2. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट में आक्रामकता की शुरुआत की थी। उन्होंने 101 टेस्ट में 6453 रन बनाए और 107 छक्के मारे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 38.64 और 776 चौके भी जड़े हैं। बता दें, मैकुलम बैजबॉल सोच के जनक माने जाते हैं।
3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज माने जानें वाले एडम गिलक्रिस्ट ने सिर्फ विकेट के पीछे ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी जलवा दिखाया है। आज भी उन्हें अपने दौर का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज कहा जाता है। उन्होंने 96 टेस्ट में 5570 रन और 100 छक्के जड़े हैं। टेस्ट में उनका 47.60 का औसत शानदार रहा और उन्होंने 677 चौके भी मारे।
4. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
इस लिस्ट में नंबर 4 पर टिम साउदी का नाम आता है। यह नाम थोड़ा चौंका सकता है। बता दें, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 107 टेस्ट में 2245 रन बनाए और 98 छक्के जड़े हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत भले ही 15.48 हो, लेकिन लोअर ऑर्डर में वह तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।गेंदबाजी की बात करें तो टिम साउदी ने न्यूजीलैंड को अपनी गेंदबाजी के दम पर कई मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई है।
5- क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज)
वेस्टइंडीज के ‘यूनिवर्स बॉस’ कहे जानें वाले क्रिस गेल सिर्फ सीमित ओवरों में ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर चुके हैं। बता दें, उन्होंने 103 टेस्ट में 7214 रन बनाए और 98 छक्के अपने नाम किए हैं। उनका औसत 42.18 और 1046 चौके जड़े हैं। वहीं, हमेशा से क्रिस गेल का स्टाइल टेस्ट क्रिकेट में भी उतना ही खतरनाक रहा जितना टी20 मैच में।