October 13, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जोश हेजलवुड को पछाड़कर मोहम्मद सिराज बने नंबर एक गेंदबाज
जोश हेजलवुड को पछाड़कर मोहम्मद सिराज बने नंबर एक गेंदबाज

जोश हेजलवुड को पछाड़कर मोहम्मद सिराज बने नंबर एक गेंदबाज

  • WRITTEN BY: Vivek Kumar Roy
  • LAST UPDATED : January 25, 2023, 10:36 pm IST
  • Google News

 

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को इंदौर में खेला गया. जिसे भारतीय टीम ने 90 रन से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत शुरू के 2 मैच जीतकर सीरीज जीत चुकी थी. आखिरी मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया था. मोहम्मद सिराज को ICC मेंस ODI टीम ऑफ द ईयर 2022 में जगह मिली थी और इसके बाद ही ICC की ताजा वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं.

जोश हेजलवुड को पछाड़ा

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया. सिराज ने न्यूजीलैंड के पहले 2 मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी. सिराज ने 2 मैचों में 11.20 की औसत से कुल 5 विकेट लिए थे. पिछले एक साल से मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड से पहले भारत ने श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी उस सीरीज में भी सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 9 विकेट झटके थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज शमी को भी 11 स्थान की छलांग लगाई. ICC मेंस वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए है, वहीं विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है. कोहली 7वें पायदन पर पहुंच गए है. भारतीय ओपनर शुभमन गिल को 2 पायदान का फायदा हुआ है और वे 6वें स्थान पर पहुंच गए है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है वे अब 9वें स्थान पर काबिज है. भारत के लिए ये खबर अच्छी है क्योंकि इस साल विश्व कप होना है. इससे गेंदबाजों में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

टी20 के बेताज बादशाह

पिछले साल यानि 2022 की बाते करे तो सू्र्यकुमार यादव 31 मैच करीब 47 की औसत से 1164 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव की स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा था. स्ट्राइक रेट के मामले में सूर्यकुमार यादव के पास कोई खिलाड़ी नहीं है. 1000 रन से ज्यादा एक कैलेंडर वर्ष में बनाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले भारतीय खिलाड़ी है. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 68 छक्के जड़े थे. जो किसी भी प्लेयर द्वारा लगाय गया टी20 फार्मेट में एक कैलेंडर ईयर में लगाया गया सबसे ज्यादा है. सूर्यकुमार यादव ने कई मैच अकेले दम पर जिताया है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन