Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • आज लखनऊ की हैदराबाद से टक्कर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आज लखनऊ की हैदराबाद से टक्कर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें इस मैच के नतीजे पर निर्भर हैं। अगर LSG यह मैच जीतती है तो उनकी उम्मीदें बनी रहेंगी, लेकिन यदि हार जाती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा।

SRH vs LSG: आज होगी हैदराबाद की लखनऊ से भिड़ंत, जानिए पिच रेपोर्ट
inkhbar News
  • May 19, 2025 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।

लखनऊ के पास आखिरी मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें इस मैच के नतीजे पर निर्भर हैं। अगर LSG यह मैच जीतती है तो उनकी उम्मीदें बनी रहेंगी, लेकिन यदि हार जाती है तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा। लखनऊ ने अब तक 11 मुकाबलों में 10 अंक जुटाए हैं और उसे तीन और मैच खेलने हैं। वहीं, हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उसने अब तक 11 मैचों में 3 जीत के साथ कुल 6 अंक जुटाए हैं।

संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिवेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी।

Tags

LSG vs SRH