Latest ICC Rankings: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में टीम इंडिया ने 97 रनों की बंपर जीत दर्ज की थी। उस मैच में भारतीय टी20 कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था। अब ICC ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जहां पिछले मैच में लगाए गए शतक के दम पर स्मृति मंधाना ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है।
स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
स्मृति मंधाना अब महिला टी20 क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज बन गई हैं। उनके पास फिलहाल 771 रेटिंग पॉइंट हैं, वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज उनसे ऊपर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले स्थान पर हैं, जिनके पास फिलहाल 794 रेटिंग पॉइंट हैं। आपको याद दिला दें कि सीरीज के पहले टी20 मैच में मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली थी। कप्तान स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
शेफाली वर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है, जो अब 13वें स्थान पर आ गई हैं, जबकि हरमनप्रीत कौर फिलहाल 12वें स्थान पर हैं। पहले मैच में 23 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेलने वाली हरलीन देओल को भी फायदा हुआ है, जो अब 86वें स्थान पर आ गई हैं।
बड़ा फैसला! इस इस्लामिक देश में क्रिकेट नहीं खेलेगी भारतीय टीम? BCCI की मुहर का इंतजार
महिला टी20 क्रिकेट में गेंदबाजों की बात करें तो दीप्ति शर्मा दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। रेणुका सिंह ठाकुर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, जो पांचवें से छठे स्थान पर आ गई हैं। उनके अलावा टॉप-10 में कोई और गेंदबाज नहीं है। बता दें कि महिला टी20 टीमों की रैंकिंग में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अभी भी दुनिया की टॉप टी20 टीम है।