नई दिल्ली: टीम इंडिया के हेड-कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हो रहे इंटरव्यू की क्लिप जमकर वायरल हो रही हैं. गंभीर और कोहली के कई ऐसे किस्से हैं जब वे आपस में भिड़ने को तैयार हो गए थे. हाल ही में दोनों खिलाड़ियों की किसी बात को लेकर आपस में हंसने की फोटोज सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद करते हुए गंभीर ने बताया कि मैच के दौरान कैसे वे खेलते वक्त हनुमान चालिसा पढते थे तो वहीं कोहली भगवान शिव का नाम जपते थे.
दरअसल ये बात उस वक्त की है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी जहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैच और 3 टेस्ट मैच खेले गए थे. गंभीर ने उस दौरे को याद करते हुए कहा कि वे बैटिंग करते वक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते रहते थे. वहीं ब्रेक मिलने पर भी हनुमान चालिसा उनके अन्दर अलग किस्म की ऊर्जा भर देती थी.
बता दें कि 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.गंभीर ने 6 पारियों में 89.50 के बेहतरीन औसत से 445 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा था.
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने 2014 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को याद करते हुए बताया कैसे विराट ने उस सीरीज में ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए अपने बल्ले से खूब रन बटोरे थे. गंभीर ने बताया कोहली हर गेंद को खेलने के बाद महादेव के नाम का जाप कर रहे थे. अगर मैदान पर विराट कोहली हो और सामने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अपने रोमांच के चरम पर होता है. 2014 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट ने कंगारू गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा था. मिचेल जॉनसन से उनकी तीखी नोक-झोक के बावजूद भी कोहली कंगारुओं पर हावी होते हुए दिखाई पड़े थे. कोहली ने 4 मैचों में 86.50 के शानदार औसत से 692 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 शतकीय पारी भी खेली थी.
Also Read-Ind vs Ban Test Series: यशस्वी जायसवाल की लहर, मैक्कलम के रिकॉर्ड पर खतरा
अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत, वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका को दी मात