नई दिल्ली: देश-दुनिया में इस वक्त ओलंपिक खेलों की सबसे ज्यादा चर्चा है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हो रहे हैं ओलंपिक गेम्स में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ी तीन श्रेणियों- गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज में मेडल जीत रहे हैं.
इस बीच आइए देखते हैं कि ओलंपिक मेडल कैसे बनाया जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के जरिए आप देख सकते हैं कि ओलंपिक का मेडल कैसे तैयार किया जाता है…
How the Olympics medals are made pic.twitter.com/e5IVK5OXZq
— PrzemekSkyMan❇️ (@Przemek87394560) August 9, 2024
पेरिस में 26 जुलाई को शुरू हुआ ओलंपिक खेल 11 अगस्त तक चलेगा. इन 19 दिनों के दौरान कुल 329 इवेंट्स होंगे. जिसमें 32 खेलों में कुल 10,500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.