• होम
  • खेल
  • भारत में चैंपियंस ट्रॉफी LIVE देखने के लिए Jiostar लेगा ये मोटी रकम! जानें सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान

भारत में चैंपियंस ट्रॉफी LIVE देखने के लिए Jiostar लेगा ये मोटी रकम! जानें सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान

Champions Trophy 2025 Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अब भारतीय फैंस फ्री में लाइव नहीं देख पाएंगे. ये मामला Jiostar एप के लॉन्च से जुड़ा है.

ICC Champions Trophy 2025
  • February 14, 2025 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, डिज़नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा ने साथ आकर एक नई स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन लॉन्च की है, जिसका नाम ‘जियोस्टार’ रखा गया है। अब, भारत में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच जियो सिनेमा एप पर फ्री में नहीं देखे जा सकेंगे। लाइव मैच देखने के लिए अब यूजर्स को एक सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

एक सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा

सब्सक्रिप्शन की कीमतें जियोस्टार पर कॉन्टेंट देखने के लिए यूजर्स को एक सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा। सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का होगा, जो 3 महीने के लिए वैलिड रहेगा। वहीं, 499 रुपये में एक साल का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है और इस प्लान के तहत एक ही डिवाइस पर लॉगिन किया जा सकेगा।

विज्ञापनों से भी मुक्ति मिल जाएगी

प्रीमियम प्लान की कीमत सबसे ज्यादा है, जो 1499 रुपये का सालाना सब्सक्रिप्शन है। इस प्लान के तहत यूजर्स चार डिवाइस पर एक साथ लॉगिन कर सकेंगे, साथ ही विज्ञापनों से भी मुक्ति मिल जाएगी। चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच अब जियोस्टार पर लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे, तो लाइव मैच देखने के लिए कम से कम 149 रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ेगा।

डील 5 साल के लिए की गई है

दो साल बाद शुरू हुई भुगतान प्रणाली जियो सिनेमा ने 2023 में आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स 23,758 करोड़ रुपये में खरीदी थे। पिछले दो सालों तक फैंस आईपीएल के मैच जियो सिनेमा पर फ्री में देख रहे थे, लेकिन अब डिज़नी के साथ साझेदारी के बाद, जियो ने मैचों के लिए पैसे वसूलना शुरू कर दिया है। यह डील 5 साल के लिए की गई है, जो 2028 तक चलेगी।

Read Also: WPL 2025: RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, गुजरात के खिलाफ उतारी मजबूत प्लेइंग इलेवन