नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है. दरअसल लंबे वक्त से ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था लेकिन किशन डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दिलीप ट्रॉफी में किशन ने 121 गेंदों में शतक जड़ दिया. अब देखना यह होगा कि क्या इस शतक के बाद किशन के वापसी के आसार दिख रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम में किशन की वापसी पर संदेह बना हुआ है लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी हाल ही में खेली पारी से एक मजबूत दावा पेश किया है.
इंडिया-सी के लिए खेलते हुए किशन ने 126 गेंदों में 111 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान शानदार 14 चौके और 3 छक्के जड़े. शतक ठोकने के बाद ईशान 111 रन पर मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. अगर बात करें उनकी अभी तक की परफॉर्मेंस कि तो अभी तक टूर्नामेंट में यह कुछ खास नहीं रही है. हालांकि इस मैच में शानदार पारी खेल किशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
दरअसल, किशन काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2023 -24 में साउथ-अफ्रीका दौरे के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन वो बीच दौरे से भारत वापस लौट गए थे. यही नहीं उसके बाद किशन ने झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेली थी.इन सब घटनाओं के बाद बीसीसीआई ने किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके नाम पर विचार तक नहीं किया गया था. अब किशन की नजरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी करने पर होगी.
Also Read-अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट बिना टॉस के रद्द, जानें क्यों हुआ बाधित?
चहल का विदेशी करिश्मा: दूसरी टीम से ‘शतक’ पूरा, टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका