Friday, March 31, 2023

भारतीय बल्लेबाज ने ऑटोग्राफ देने से किया मना, फिर भी हो रही है वाहवाही

नई दिल्ली। टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस दौरान सबका दिल जीत लिया है। एक धटनाक्रम के चलते ईशान किशन का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
ईशान किशन के फैन द्वारा ऑटोग्राफ मांगने पर उन्होने कुछ कारणों के चलते उन्हे ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया, फिर भी उनकी वाहवाही हो रही, आखिर क्यों आईए जानते हैं।

क्यों मना किया ईशान किशन ने?

भारतीय टीम का एक प्रशंसक ईशान किशन के पास आकर उन्हे अपना फोन पकड़ाता है और उस पर ऑटोग्राफ देने को कहता है। जैसे ही ईशान उसका फोन देखते हैं तो उस पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ था। जिसको लेकर वह उस फैन को ऑटोग्राफ देने से मना कर देते हैं।

क्या कहा ईशान किशन ने?

इस घटना को लेकर ईशान किशन न कहा कि, वह अभी पूर्व कप्तान माही के बगल में ऑटोग्राफ देने वाले स्तर तक नहीं पहुंचे हैं, हाँ वह उनके नीचे अपना ऑटोग्राफ अवश्य दे सकते हैं। इसके बाद उन्होने अपने सिग्नेचर माही के ऑटोग्राफ के नीचे किए।

सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया

24 वर्षिय ईशान किशन ने एकदिवसिय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। उन्होने 10 दिसंबर को चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। हम आपको बता दें कि, रणजी ट्राफी 2022-23 में ईशान किसान झारखण्ड की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आए।

Latest news