शुभमन गिल हो गए फिट? खेल सकते हैं दूसरा टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मैच नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल जानिए कब तक वापसी कर पाएंगे?

Advertisement
शुभमन गिल हो गए फिट? खेल सकते हैं  दूसरा टेस्ट मैच
  • November 29, 2024 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शुरू होने से पहले अभ्यास मैच खेला गया था, जिसमें शुभमन गिल को अंगूठे में चोट लग गई थी. इसी चोट की वजह से वो सीरीज के पहले टेस्ट से बहार हो गए थे. अब अच्छी खबर ये है कि गिल भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI मैच से पहले टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते नजर आएंगे. ये पहला मौका होगा जब सिम्यूलेशन मैच के बाद गिल पहली बार मैदान में उतरेंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर अब प्रश्न खड़े हो रहे हैं .

अभ्यास मैच में नजर आएंगे गिल

रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल कैनबेरा में होने वाले भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI से पहले प्रैक्टिस करने वाले हैं. बता दें कि उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल ने रिप्लेस किया था, जिसकी दो पारियों में से पहली पारी में बिना खाता खोलें आउट हो गए और दूसरी पारी में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहले ये अटकलें थीं कि गिल के अंगूठे की चोट के कारण उन्हें कम से कम दो सप्ताह मैदान से बाहर बैठना पड़ सकता हैं, लेकिन पहला टेस्ट शुरू होने से पूर्व टीम इंडिया के बोलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इशारा दिया था कि गिल पहला टेस्ट भी खेल सकते हैं. गिल पहले मैच में तो नहीं नजर आए , लेकिन मोर्केल ने ऐसी सम्भावना जताई थी कि भारत का यह स्टार बल्लेबाज तेजी से रिकवर हो रहा है.

बारिश के कारण धुल सकता है अभ्यास मैच

एक जरुरी जानकारी है कि कैनबेरा में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के चलते टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द होने की गुंजाइश है. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI अभ्यास मैच खेला जाएगा, लेकिन इन दिनों पर कैनबेरा में बारिश का अनुमान है.

Read Also : खेल के मैदान पर शर्मसार हुआ ये देश, दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड

Advertisement