September 19, 2024
  • होम
  • क्या कोहली ले रहे है संन्यास? पोस्ट से फैंस के बीच मचा हड़कंप

क्या कोहली ले रहे है संन्यास? पोस्ट से फैंस के बीच मचा हड़कंप

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 27, 2022, 1:45 pm IST

Virat Kohli News:

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार यानी 26 नवंबर को एक पोस्ट शेयर कर फैन्स के बीच तहलका मचा दिया। कोहली ने हाल ही में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप 2022 अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, क्यूंकि अब दो साल बाद होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में शायद ही इन महारथियों को दोबारा मौका मिले। इसी बीच पूर्व कप्तान कोहली की पोस्ट का आना उनके फैंस के लिए दिल दहला देने जैसा है।

फोटो पोस्ट को देख फैंस को लगा झटका

कोहली के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट कर यह पूछने लगे कि क्या विराट संन्यास ले रहे हैं? वहीं कुछ फैंस ने कमेंट कर लिखा कि ऐसी पोस्ट शेयर न करो सर हमे हार्ट अटैक आ जएगा। वही दूसरे फैंस ने कमेंट में लिखा कि एक बार के लिए हमे लगा कि आपने रिटायरमेंट ले लिया है।

कोहली की पोस्ट को जोड़ा धोनी संन्यास से

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 23 अक्टूबर 2022 वाला दिन हमेशा मेरे दिल में खास रहेगा। पहले कभी भी मैंने इस तरह की एनर्जी क्रिकेट गेम में महसूस नहीं की थी। क्या शानदार शाम थी वो। इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैन्स काफी डर गए। उन्हें लगा कि कोहली ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। क्यूंकि ऐसे ही कुछ अंदाज़ में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पोस्ट किया था जब वह क्रिकेट से संन्यास ले रहे थे। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था और उसमें लिखा था कि आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझें। इसीलिए कोहली के फैंस उनकी पोस्ट देख के डर गए।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन