Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • RCB vs LSG: आज बेंगलुरू की लखनऊ से भिड़ंत, कोहली की टीम जीती तो क्वालीफायर-1 खेलेगी

RCB vs LSG: आज बेंगलुरू की लखनऊ से भिड़ंत, कोहली की टीम जीती तो क्वालीफायर-1 खेलेगी

IPL में आज RCB का मुकाबला LSG से होना है। बैंगलोर ने अब तक 13 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं और फिलहाल तीसरे स्थान पर है। अगर बैंगलोर आज जीत जाती है तो वह टॉप-2 में पहुंचकर क्वालीफायर-1 में जगह बना लेगी।

Inkhabar
inkhbar News
  • May 27, 2025 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

IPL 2025: आईपीएल में लीग चरण का अंतिम मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। अगर RCB यह मैच जीतती है तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। वहीं, अगर LSG विजयी रही तो बैंगलोर को एलिमिनेटर राउंड में उतरना होगा।

पंजाब खेलेगी क्वालीफायर-वन

सोमवार को जयपुर में हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 184 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

पंजाब ने 14 मुकाबलों में 9 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 19 अंक हासिल किए। टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई और क्वालीफायर-1 के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

मुंबई खेलेगी एलिमिनेटर मुकाबला

मुंबई ने अपने 14 मैचों में 8 में जीत और 6 में हार के साथ 16 अंक जुटाए। टीम ने चौथे स्थान पर रहते हुए लीग स्टेज का अंत किया। अब यह तय हो गया है कि मुंबई 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।

आज टॉप पर पहुंच सकती है RCB

IPL में आज RCB का मुकाबला LSG से होना है। बैंगलोर ने अब तक 13 मैचों में 8 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 17 अंक हासिल किए हैं और फिलहाल तीसरे स्थान पर है। अगर बैंगलोर आज जीत जाती है तो वह टॉप-2 में पहुंचकर क्वालीफायर-1 में जगह बना लेगी। हार की स्थिति में टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा।

यह भी पढ़ें-

लालू यादव के घर गूंजी किलकारी, तेजस्वी यादव ने बेटे का फोटो दिखाकर कहा जय हनुमान

Tags

rcb vs lsg