नई दिल्लीः आईपीएल में 14 अप्रैल यानी रविवार को चेन्नई और मुंबई आमने-सामने थी। इस मुकाबले को चेन्नई ने 20 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन बना सकी। बता दें कि मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था।
चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए अजिंक्य रहाणे और रचीन रवींद्र ने क्रमशः 5 और 21 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। दोनों ने 69 रनों और 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डैरी मिचेल ने 17 रन बनाए और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। वहीं मुंबई की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए।
रनों का पीछा करने उतरे मुंबई के बल्लेबाजों ने खूब जोर लगाएं लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 23 रन, सूर्यकुमार यादव ने 0 रन, तिलक वर्मा ने 31 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 रन, टिम डेविड 13 रन, रोमरियो शेफर्ड ने 1 रन और मोहम्मद नबी ने 4 रन बनाए। वहीं चेन्नई की तरफ से महिश पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: गायकवाड़ के शक्ति प्रदर्शन ने दिलाई चेन्नई को जीत, रोहित का शतक नहीं आया मुंबई के काम
BJP Manifesto: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, 2047 तक का रोडमैप तैयार