September 18, 2024
  • होम
  • IPL 2024: पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा बेंगलुरु, क्या शिफ्ट होंगे RCB के मुकाबले?

IPL 2024: पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा बेंगलुरु, क्या शिफ्ट होंगे RCB के मुकाबले?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : March 13, 2024, 9:55 am IST

नई दिल्ली। बेंगलुरु इस समय पानी के संकट से जूझ रहा है। कुछ दिन बाद यहां आईपीएल के मैच खेले जाने हैं। ऐसे में बेंगलुरु में चल रही पानी कि किल्लत कहीं टूर्नामेंट में खलल ना डाल दे। पानी के संकट को देखते हुए इस बात की भी मांग उठ रही है कि बेंगलुरु में खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों को कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस संकट में क्या बेंगलुरु में मुकाबले हो पाएंगे या नहीं।

क्या बेंगलुरू में नहीं होंगे मैच?

बेंगलुरु में आईपीएल के पहले चरण में कुल तीन मुकाबले खेले जाने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) की टीम यहां पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ, दूसरा 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तथा तीसरा मैच 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। इन मैचों को देखते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने इस बात को साफ किया है कि पानी के संकट का यहां खेले जाने वाले टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैचों पर कोई प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि यहां स्टेडियम के सीवेज संयंत्र का पानी पिच तथा आउटफील्ड के लिए इस्तेमाल होगा।

बता दें कि बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर के कहा था कि बागवानी या गाड़ी धोने जैसे किसी अन्य उद्देशय के लिए पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन इस बीच शुभेंदु घोष को यकीन है कि वो सीवेज संयंत्र के पानी का इस्तेमाल करेंगे, जो की पर्याप्त है।

यह भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024 में विराट कोहली को नहीं मिलेगी टीम में जगह! जानें कारण

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन