बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले ITV नेटवर्क ने एक सर्वे किया, जिसमें भारत के जीतने की संभावना कितने प्रतिशत है?
नई दिल्ली: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है। दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं, क्योंकि दोनों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले शानदार तरीके से जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में दोनों टीमों का मनोबल काफी ऊंचा होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहेगा। खासतौर पर दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी पर सबकी नजरें टिकी होंगी,भारत के विराट कोहली और न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन।विराट कोहली ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था। अब भारतीय फैंस 9 तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह देखने के लिए कि क्या भारतीय टीम इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल होगी।
बता दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले ITV नेटवर्क ने एक सर्वे किया, जिसमें भारत के जीतने की संभावना कितने प्रतिशत है?
40% – 5 %
50%- 19 %
60%- 42%
60% से ज़्यादा – 34%
रचिन रवींद्र – 29%
केन विलियमसन – 33%
मिचेल सैंटनर – 15%
मैट हेनरी – 23 %
विराट कोहली – 51%
वरुण चक्रवर्ती – 21%
मोहम्मद शमी – 10%
हार्दिक पांड्या – 18%
हाँ- 74%
नहीं – 18 %
कह नहीं सकते – 8.00 %
Read Also: सुनील छेत्री की धमाकेदार वापसी! रिटायरमेंट को कहा अलविदा, इस दिन फिर पहनेंगे ब्लू जर्सी