नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की हालत बहुत ही खराब है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी आधी टीम 10 ओवर के अंदर ही खो दी।
49 रनों पर भारत ने खोए 5 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 0 और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। इसके अलावा विराट कोहली 31, सूर्यकुमार यादव 0 और पिछले मैच के हीरो रहे केएल राहुल 9 बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक क्रीज पर स्टार ऑलआउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के आधे बल्लेबाज 49 रनों पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। मुकाबले कि लिए टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, जिसको ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीत लिया है।
सीरीज में 1-0 से आगे भारत
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। बता दें कि वनडे सीरीज के लिहाज से दूसरा मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है। क्योंकि टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत जाती है तो भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं अगर कंगारू टीम मैच जीतती है तो सीरीज का निर्णय अंतिम मुकाबले से निकलेगा।