नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत का चौथा मेडल पक्का हो गया है. रेसलर विनेश फोगाट ने 50kg वेट कैटेगरी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि ओलिंपिक के इतिहास में यह पहली बार जब भारत की कोई महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है. अब विनेश कल यानी बुधवार को रात 10 बजे के बाद गोल्ड के लिए खेलेंगी.
सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने 5-0 से इस मुकाबले को अपने नाम किया है. मालूम हो कि इससे पहले विनेश ने अपनी कैटेगरी के पहले मैच में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से हराया था.
मुझे यकीन है कि अगले ओलंपिक में वह गोल्ड जीतेगा… लक्ष्य सेन को हराकर बोले डेनमार्क के एक्सेलसन