• होम
  • खेल
  • IND vs IRE: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, आयरलैंड को 5 रन से दी शिकस्त

IND vs IRE: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, आयरलैंड को 5 रन से दी शिकस्त

नई दिल्ली। महिला विश्व कप के लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने आयरलैंड को 5 रन से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से दी मात साउथ अफ्रीका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 […]

Team India
inkhbar News
  • February 21, 2023 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। महिला विश्व कप के लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने आयरलैंड को 5 रन से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर ली है।

भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से दी मात

साउथ अफ्रीका में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप खेल रही है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में आयरलैंड को 5 रनों से करारी शिकस्त दी है।

6 विकेट खोकर भारत ने बनाए 155 रन

दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आयरलैंड को गेंदबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

डकवर्थ लुईस नियम से मिली जीत

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम मात्र 8.2 ओवर का ही क्रिकेट खेल सकी। इसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया। फिर इस मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम से निकला और आयरलैंड को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

बता दें कि इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले को जीतकर विश्व कप का शानदार आगाज किया था। हालांकि तीसरे मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथो 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अगर भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ मैच हार जाती तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ता। लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ली।