नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर विस्फोटक बल्लेबाजी की है. सूर्या ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली है. उन्होंने टी20 में भारत की कप्तानी भी की है. सूर्या 34 साल के हो गए हैं. टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्या के जन्मदिन पर जानिए क्या है उनका छिपा हुआ टैलेंट.
सूर्यकुमार यादव को अब तक सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए ही देखा गया है. उन्हें बहुत कम ही गेंद हाथ में लिए देखा गया था. लेकिन जैसे ही गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बने सूर्या की छुपी हुई प्रतिभा सामने आ गई. सूर्य ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में भी गेंदबाजी की थी. सूर्यकुमार यादव ने एक मैच में सिर्फ 6 गेंदें फेंकी और इस दौरान 2 विकेट लिए. उन्होंने 5 रन दिए थे. सूर्या ने टीम इंडिया के लिए अब तक 37 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 773 रन बनाए हैं. जबकि 71 टी20 मैचों में उन्होंने 2432 रन बनाए हैं. सूर्या ने आईपीएल में 150 मैच खेले हैं. इस दौरान 3594 रन बनाये हैं. वह आईपीएल में एक बार गेंदबाजी कर चुके हैं.
1⃣0⃣9⃣ intl. matches
3⃣2⃣1⃣3⃣ intl. runs
4⃣ T20I Hundreds 🫡Here’s wishing #TeamIndia T20I Captain @surya_14kumar a very Happy Birthday 🎂👏 pic.twitter.com/EyKaTp319P
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
सूर्यकुमार यादव के अंकल विनोद यादव उनके पहले क्रिकेट कोच थे. जब वे 10 वर्ष के थे, तब उनका परिवार वाराणसी से मुंबई चला गया और उसी वर्ष उन्होंने अपनी स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. सूर्या के पिता सरकारी विभाग में इंजीनियर थे. उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलीप वेंगसरकर की मुंबई स्थित ‘वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी’ से दिलाई. 2010 में प्रथम श्रेणी सीज़न में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर 73 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी ‘देविशा’ से पहली बार 2010 में मिले थे. दोनों ने पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की थी. सूर्या तब तक अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर चुके थे. शुरुआत में तो दोनों बात भी नहीं करते थे, लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को जानने लगे. पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2016 में उन्होंने शादी कर ली.
Also read…
बॉडीबिल्डर इलिया गोलेम को आया हार्ट अटैक, 36 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा