Champions Trophy 2025 Cash Prize: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया को 58 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने ऐलान किया कि टीम के सभी खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये, मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपये, सहायक कोचिंग स्टाफ को 50 लाख रुपये मिलेंगे।
BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की।
प्रत्येक खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपये, सहायक कोचिंग स्टाफ को 50 लाख रुपये मिलेंगे: BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI को बताया pic.twitter.com/6MdSCCN3kG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2025
9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल हालात से निकाला।
भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और सभी जीते भी। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर की। उसके बाद उसने पाकिस्तान को 6 विकेट से और न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। सेमीफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया।
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान 9 महीने में यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था। यह उनका तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है।