Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ हुई बदसलूकी, इस चक्कर में छूट गई फ्लाइट

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ हुई बदसलूकी, इस चक्कर में छूट गई फ्लाइट

अभिषेक शर्मा के मुताबिक यह घटना इंडिगो और उसके स्टाफ के व्यवहार से जुड़ी है. उन्होंने अपना हाल बताते हुए काउंटर मैनेजर की शिकायत की है.

Advertisement
  • January 13, 2025 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी का मामला सामने आया है. बाएं हाथ के भारतीय ओपनर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ, उसने खुद सोशल मीडिया पर बताया है. अभिषेक शर्मा के मुताबिक यह घटना इंडिगो और उसके स्टाफ के व्यवहार से जुड़ी है. उन्होंने अपना हाल बताते हुए काउंटर मैनेजर की शिकायत की है. अभिषेक ने कहा कि उन्हें इतना बुरा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ था. उनके मुताबिक, इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.

एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह सही समय पर सही काउंटर पर पहुंच गये थे. इसके बावजूद काउंटर मैनेजर द्वारा उन्हें बेवजह दूसरे काउंटर पर जाने को कहा गया. अभिषेक के मुताबिक, इसी समस्या के चलते उनकी फ्लाइट छूट गई. उन्होंने खास तौर पर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का नाम लिया, जिनका व्यवहार उनके मुताबिक असहनीय था. अभिषेक ने आगे बताया कि उनके पास सिर्फ एक दिन की छुट्टी थी. लेकिन अब फ्लाइट मिस होने की वजह से वह बर्बाद हो गई हैं. उनके मुताबिक इससे भी बुरी बात यह थी कि इंडिगो की ओर से उन्हें कोई अन्य मदद नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि यह किसी भी एयरलाइन के साथ उनका सबसे खराब अनुभव था.

इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखेंगे अभिषेक

अभिषेक शर्मा को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. पूरी उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. अभिषेक शर्मा का मौजूदा फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाए हैं. वह इन दोनों घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. उम्मीद है कि अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ भी वही फॉर्म जारी रखेंगे.

Also read…

महाकुंभ का पहला स्नान आज, उद्घाटन पर CM योगी ने दी बधाई, फिर आई भांगड़ा करने की बारी, लोहड़ी को बनाए खास

Tags


Advertisement