October 4, 2024
  • होम
  • खेल
  • IND vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीतेगा भारत! जानिए क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड
IND vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीतेगा भारत! जानिए क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड

IND vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीतेगा भारत! जानिए क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड

  • Google News

नई दिल्ली। रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी-20 चैंपियन बनने से मात्र दो कदम दूर है। दरअसल टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराते ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी उठाने से मात्र दो कदम दूर है। रोहित की सेना को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला अंग्रेजों के खिलाफ 10 नवंबर को खेलना है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा।

जीत की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने से मात्र दो कदम दूर है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस बड़े टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड मैदान में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

15 साल बाद भारत जीतेगा ट्रॉफी!

बता दें की 10 नवंबर यानी गुरुवार को भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात दे देती है तो फिर वो फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। पहला फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले से तय हो जाएगा। अगर रोहित सेना यह जीतने में कामयाब होती है तो 15 साल बाद वर्ल्ड कप वापस अपने घर आएगा। इससे पहले टीम इंडिया पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह की अगुवाई में वर्ल्ड कप खिताब जीती थी।

22 में से 12 मुकाबला जीता भारत

गौरतलब है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अगर दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दरअसल दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 12 मैचों में टीम इंडिया जबकि 10 मुकाबलों में अंग्रेजों को जीत मिली है।

वर्ल्ड कप में 3 बार आमने-सामने

वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीम एक दूसरे से तीन बार भिड़ चुकी हैं। इन तीन भिड़ंत में दो बार भारत तो एक बार इंग्लैंड को जीत मिला है। इस लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी नजर आता है और रोहित सेना जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?

Rohit Sharma: रोहित ने बाबर को पछाड़ा, एक वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन