Team India: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत, दो टीमों ने किया क्वालीफाई

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेलने वाली दो टीमों का पता चल चुका है। ये दोनों ही टीमें ग्रुप ए की हैं, अगर भारत 6 नवंबर यानी आज होने वाले मुकाबले में जिम्बाब्वे को मात दे देता है तो उसे सेमीफाइनल में एक धाकड़ टीम से भिड़ना होगा। […]

Advertisement
Team India: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत, दो टीमों ने किया क्वालीफाई

SAURABH CHATURVEDI

  • November 6, 2022 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेलने वाली दो टीमों का पता चल चुका है। ये दोनों ही टीमें ग्रुप ए की हैं, अगर भारत 6 नवंबर यानी आज होने वाले मुकाबले में जिम्बाब्वे को मात दे देता है तो उसे सेमीफाइनल में एक धाकड़ टीम से भिड़ना होगा।

ग्रुप ए से ये दो टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल

टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच चुका है। हर दिन दर्शकों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब ग्रुप स्टेज की टॉप 4 टीमों के बीच सेमाफाइनल के लिए जंग होगी। ग्रुप ए से दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए अपना पत्ता कटवा लिया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम ग्रुप बी की टीमों के साथ सेमीफाइल की जंग करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ऐसे अगर भारत आज का मैच जीतकर नॉकआउट के लिए आगे जाता है, तो इन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से किसी एक से भिड़ेगा।

नेट रनरेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए से दो टीमों ने सेमीफाइनल में क्ववालीफाई किया। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम ग्रुप बी की टीमों के साथ सेमीफाइल की जंग लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इन दोनों ही टीमों के कुल 7-7 अंक हैं, वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया के भी 7 अंक थे लेकिन वो नेट रनरेट से पिछड़ गया और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर निकल गया।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

बता दें कि भारतीय टीम अभी ग्रुप-बी के टॉप पर स्थित है। टीम इंडिया ने चार में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंको के साथ ये पोजिशन हासिल की है। अगर टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जीतती है तो उसके कुल 8 अंक हो जाएंगे। इस तरह अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लेंड से लड़ना होगा।

Advertisement