October 4, 2024
  • होम
  • खेल
  • IND vs ZIM: भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला आज, बड़े उलटफेर से बचना चाहेंगे कप्तान रोहित
IND vs ZIM: भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला आज, बड़े उलटफेर से बचना चाहेंगे कप्तान रोहित

IND vs ZIM: भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबला आज, बड़े उलटफेर से बचना चाहेंगे कप्तान रोहित

  • Google News

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले लगभग खेले जा चुके हैं। अब भारत को अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है, अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा जिम्बाब्वे के हाथो किसी बड़े उलटफेर से बचना चाहेंगे।

पाकिस्तान को हरा चुकी जिम्बाब्वे टीम

टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित सेना को अपना अगला मुकाबला कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप बी की पहली टीम बन जाएगी। लेकिन कप्तान रोहित जिम्बाब्वे को हल्के नहीं लेना चाहेंगे, इस टीम ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ चुकी है। अब भारतीय टीम को इससे सावधान रहने की जरूरत है।

जिम्बाब्वे की गेंदबाजी से रहना होगा सतर्क

बता दें कि जिम्बाब्वे का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है, जिसके बदौलत उनकी टीम ने पाकिस्तान को 1 रनों से करारी शिकस्त दी थी। जिम्बाब्वे टीम के पास अच्छे पेसर और स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पिच अपने गति और उछाल के लिए पहचाने जाते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों से सावधान रहने की जरूरत है।

ग्रुप ए से ये दो टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल

टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच चुका है। हर दिन दर्शकों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब ग्रुप स्टेज की टॉप 4 टीमों के बीच सेमाफाइनल के लिए जंग होगी। ग्रुप ए से दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए अपना पत्ता कटवा लिया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम ग्रुप बी की टीमों के साथ सेमीफाइल की जंग करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ऐसे अगर भारत आज का मैच जीतकर नॉकआउट के लिए आगे जाता है, तो इन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से किसी एक से भिड़ेगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन