नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने टेस्ट मैच में अपना 26वां शतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बतौर टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का ये 19वां शतक है. इसके साथ ही वह कप्तान के तौर रिकी पॉन्टिंग के शतक के बराबर पहुंच गए हैं. अगर बतौर कप्तान सबसे अधिक टेस्ट सेंचुरी लगाने की बात की जाए तो पहले स्थान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मीथ हैं. जिन्होंने 25 शतक लगाए हैं. वहीं दूसरे स्थान की बात की जाए तो रिकी पॉन्टिंग और विराट कोहली के 19 शतक हो गए हैं. विराट का ये शतक 11 पारियों के बार निकला है.
पारियों की बात की जाए तो विराट कोहली का 26वां शतक 138वीं पारी में निकला है. इसके साथ तही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुनील गावस्कर ने 26 शतक तक पहुंचने के लिए 144 पारी ली थीं. इस मामले में पहले स्थान पर सर डॉन ब्रेडमेन हैं, जिन्होंने 69 पारियों में 26 शतक पूरे किए. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने 121 पारियों में यह कारनामा किया. वहीं तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 26 शतक तक पहुंचने के लिए 136 पारियों का सहारा लिया.
विराट कोहली का ये शतक एक और मामले में खास है. विराट कोहली का घरेलू सरजरमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक है. विराट का 2019 में यह पहला टेस्ट शतक है. विराट कोहली ने अपना 26वां टेस्ट शतक 175 गेंदों पर पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के 25 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके साथ ही रन मशीन विराट ने साबित कर दिया है कि वह बल्लेबाज में किंग कोहली हैं. अगर कोहली इस तरह से खेलते रहे तो वह बहुत जल्द ही आईससीसी की टेस्ट रैंकिंग में फिर से पहले नंबर पर आ जाएंगे.
#KingKohli ✌💪 pic.twitter.com/x5A2wNZwcM
— BCCI (@BCCI) October 11, 2019
1️⃣0️⃣0️⃣ *
👉 26th Test century
👉 69th international century
👉 12th Test century in IndiaVirat Kohli 👏👏
Follow #INDvSA LIVE ▶️ https://t.co/MO1tirNpXK pic.twitter.com/SJjBXizM19
— ICC (@ICC) October 11, 2019
Read Also ये भी पढ़ें
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply