Home > खेल > India vs England: एजबेस्टन टेस्ट में भारत का जलवा: 21 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, सिराज-आकाशदीप की आग उगलती गेंदबाजी से इंग्लैंड मुश्किल में

India vs England: एजबेस्टन टेस्ट में भारत का जलवा: 21 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, सिराज-आकाशदीप की आग उगलती गेंदबाजी से इंग्लैंड मुश्किल में

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब तक भारत के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 536 रनों की जरूरत है।

Published By: Shivanshu S
Last Updated: July 6, 2025 09:14:12 IST

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा टेस्ट मैच अब तक भारत के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है। बता दें, मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन फॉर्म में खेलते हुए दूसरी पारी में 161 रनों की दमदार पारी खेली। उनके साथ केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की।

भारत ने रच दिया इतिहास 

भारत ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी। इससे पहले पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय टीम ने दोनों पारियों में कुल 1014 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। बता दें, यह इंग्लैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट मैच में भारत का सबसे बड़ा संयुक्त स्कोर है। वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 867 रन का था।

गेंदबाज़ी का कमाल 

अब बात करें गेंदबाजी की, तो मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है। पहली पारी में इन दोनों ने इंग्लैंड के सारे 10 विकेट चटकाए थे और अब दूसरी पारी में भी विकेट झटकने का सिलसिला जारी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। आकाशदीप ने 2 और सिराज ने 1 विकेट अब तक अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 536 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को केवल 7 विकेट लेने हैं।

एजबेस्टन टेस्ट में भारत अब जीत से केवल कुछ कदम दूर है। अगर पांचवें दिन भी गेंदबाज इसी लय में रहे, तो भारत न सिर्फ यह मैच जीतेगा, बल्कि इंग्लैंड में एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम करेगा। बता दें, टीम इंडिया ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 7 मैचों में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा है। यह भारत के लिए एक ऐसा मैदान बन गया है जहां जीत अब तक सिर्फ एक सपना बनकर रह गई है। वहीं, इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ने यह दिखा दिया कि वह हर हाल में मुकाबला जीतने के लिए तैयार है। 

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
होगा कुछ बड़ा! PM मोदी का ये खास सख्श जाएगा चीन, सुन सदमे से शहबाज शरीफ हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश