सेंचुरियन टी20 में कीड़ों की वजह से रुका भारत-साउथ अफ्रीका का मैच

नई दिल्ली: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक अनोखी घटना देखने को मिली। साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान स्टेडियम में लाइट्स की तरफ आकर्षित होकर भारी संख्या में कीड़े आने लगे, जिससे खेल को बीच में ही रोकने का फैसला किया […]

Advertisement
सेंचुरियन टी20 में कीड़ों की वजह से रुका भारत-साउथ अफ्रीका का मैच
  • November 13, 2024 11:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक अनोखी घटना देखने को मिली। साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान स्टेडियम में लाइट्स की तरफ आकर्षित होकर भारी संख्या में कीड़े आने लगे, जिससे खेल को बीच में ही रोकने का फैसला किया गया। यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के केवल एक ओवर बाद घटी, जब अचानक कीड़ों का झुंड मैदान के ऊपर मंडराने लगा, जिससे खिलाड़ियों को असुविधा होने लगी।

अंपायरों ने स्थिति का जायजा लिया और तुरंत मैच को रोकने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान छोड़ दिया। मैच में तेज बारिश, खराब मौसम और कम रोशनी के कारण रुकावटें तो अक्सर देखी गई हैं, लेकिन कीड़ों की वजह से खेल रुकना दुर्लभ घटना मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA मैच में भारत को लगा तीसरा झटका, कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 रन पर क्लीनबोल्ड

Advertisement