नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024( Peris Olympic) के 12वें दिन भारत की नजर 4 गोल्ड जीतने पर हैं। भारत की विनेश फोगाट, मीराबाई चानू, अविनाश साबले, प्रियंका और सूरज पंवार आज फाइनल में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगे। इससे पहले 11वें दिन भारत को निराशा के साथ साथ सफलता भी मिली। हॉकी टीम का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। दूसरी तरफ विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाई। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में फाइनल में जगह बनाई।
एथलेटिक्स: मिक्स्ड मैराथन रेसवॉक रिले – सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी- सुबह 11:00 बजे
वेटलिफ्टिंग : महिला 49 किग्रा – मीराबाई चानू – रात 11:00 बजे
रेसलिंग : वुमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच – विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांट – देर रात 12:30 बजे.
एथलेटिक्स : पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल – अविनाश साबले – देर रात 1:13 बजे
हॉकी: भारत सेमीफाइनल में जर्मनी से 2-3 से हार गया।
रेसलिंग : विनेश फोगाट विमेंस 50 kg के फाइनल में पहुंचीं।
एथलेटिक्स : नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के फाइनल में तो वहीं किशोर जीना बाहर।
टेबल टेनिस: भारतीय मेंस टीम प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला चीन से हारी।
पेरिस ओलंपिक में भारत का चौथा मेडल पक्का, 50Kg रेसलिंग में फाइनल पहुंचीं विनेश फोगाट